राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Aug 2 2024 2:54PM माल लदान में रेलवे की आय में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारीगोरखपुर, 02 अगस्त (वार्ता) पूर्वाेत्तर रेलवे पर माल लदान में वृद्धि का क्रम जारी है। पिछली जुलाई में कुल 0.4933 मीलियन टन माल का लदान हुआ जो जुलाई, 2023 में कुल 0.3527 मीलियन टन की तुलना में 39.86 प्रतिशत अधिक है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने आज बताया कि गत माह जुलाई, 2023 में माल लदान से रू. 50.68 करोड़ की आय हुई जबकि इस वर्ष माह जुलाई, 2024 में इस मद से रू. 73.68 करोड़ की आय हुई जो कि गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 45.37 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि सुनियोजित प्रयासों के फलस्वरूप वित्त वर्ष 2024-25 में माह जुलाई, 2024 तक कुल 1.4404 मीलियन टन माल लदान हुआ, जो गत वित्त वर्ष 2023-24 में माह जुलाई, 2023 तक कुल 1.2216 मीलियन टन की तुलना में लगभग 18 प्रतिशत अधिक है। गत वित्त वर्ष 2023-24 में माह जुलाई, 2023 तक माल लदान से रू. 138.83 करोड़ की आय हुई जबकि वर्तमान वित्त वर्ष 2024-25 में माह जुलाई, 2024 तक रू. 187.28 करोड़ की आय हुई जो कि गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में लगभग 35 प्रतिशत अधिक है।उदय प्रदीपवार्ता