Saturday, Sep 14 2024 | Time 09:04 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बुलंदशहर में हत्या के तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास

बुलंदशहर 05 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले की एक अदालत ने बीबीनगर क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा एवं एक-एक लाख रुपए के जुर्माने से दंडित किया है।
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता केशव देव शर्मा ने बताया कि जिले के बीवी नगर थाना क्षेत्र में अभियुक्त प्रभाकर उर्फ दीपक, राजू व जितेंद्र ने युवक अक्षय की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
सोमवार की शाम अपर सत्र एवं जिला न्यायाधीश- पंचम संजय कुमार यादव द्वारा तीनों अभियुक्तों को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा एवं एक -एक लाख रूपये के जुर्माने से दंडित किया गया है।
सं प्रदीप
वार्ता
image