राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Sep 9 2024 11:34AM कुशीनगर में दबंगों ने नर्तकियों को उठाया, पुलिस ने दो घंटो में कराया मुक्तकुशीनगर 9 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के रामकोला क्षेत्र में रविवार और सोमवार की रात बर्थडे पार्टी के दौरान दंबगों ने दो नर्तकियों का अपहरण कर लिया मगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये मात्र दो घंटे में दोनो युवतियों काे सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि बीती रात्रि समय करीब 12.30 बजे रामकोला थाना क्षेत्र के गोबरही गाँव में बर्थ डे की पार्टी में आर्केस्ट्रा चल रहा था। उसमें दो नर्तकियों को कुछ असामाजिक तत्व अन्य प्रायोजन के लिये उठा ले गए। जिसकी सूचना पीआरवी के माध्यम से पुलिस को प्राप्त हुई कि थाना रामकोला क्षेत्रांतर्गत गोबरहीं बाजार चौराहे के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आर्केस्ट्रा में काम करने वाली दो लड़कियों को टोयोटा कार में बैठाकर कप्तानगंज के तरफ गये है। अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दो घंटे के अंदर दोनों लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया तथा प्रकरण में सम्मिलित छह आरोपियों को पुलिस हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में पता चला कि कि आरोपियों द्वारा पार्टी में लड़कियों को नचाने व अन्य आयोजन के लिये जबरदस्ती उठाकर ले जाया गया था। आरोपी व्यक्तियों के पास से तीन असलहे भी बरामद किये गये है। प्रकरण में मुकदमा पंजीकृत कराकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। सं प्रदीपवार्ता