राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Sep 14 2024 6:22PM जौनपुर के नये जिलाधिकारी बनाये गये डाॅ़ दिनेश चंद्रजौनपुर, 14 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश शासन ने जौनपुर के नये जिलाधिकारी के रूप में चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के विशेष सचिव डॉ दिनेश चंद्र को नियुक्त किया है। वर्तमान जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ का तबादला कर उन्हें प्रयागराज की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार डॉ. दिनेश चंद्र कानपुर देहात, बहराइच और सहारनपुर में डीएम का कार्यभार संभाल चुके हैं। जौनपुर में तैनाती के पहले वे चीनी उद्योग तथा गन्ना विकास विभाग में बतौर विशेष सचिव कार्यरत थे। डॉ. दिनेश 2012 बैच के आईएएस हैं। नवागत जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र उत्तरप्रदेश के ही जनपद बिजनौर के मूल निवासी है तथा 2012 बैच के आईएएस अधिकारी है। बतौर डीएम जौनपुर इनकी चौथी पोस्टिंग है। सं सोनियावार्ता