Sunday, Nov 10 2024 | Time 05:25 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बस्ती में सड़क दुर्घटना में एक की मौत,एक घायल

बस्ती 21 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे लालगंज थानाक्षेत्र के धनघटा मार्ग पर शनिवार को एक अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये औरइलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी ।
पुलिस सूत्रो ने शनिवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र के धनघटा मार्ग पर मोटर साइकिल सवार अमित कुमार त्रिपाठी (30) तथा अनुरोध मिश्र निवासी खरची थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनो को इलाज के लिए चिकित्सालय भेजवाया जहां पर इलाज के दौरान अमित की मौत हो गयी हैतथा अनुरोध मिश्र का इलाज चल रहा है । पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सं सोनिया
वार्ता
image