Sunday, Nov 10 2024 | Time 04:10 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बदायूं में सड़क हादसे में दो मरे,एक घायल

बदायूं 23 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के वजीरगंज क्षेत्र में रविवार और सोमवार की रात रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि वजीरगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बन कोटा के निकट जेजे पैट्रोल पम्प के सामने मध्यरात्रि करीब साढ़े 12 बजे रोडवेज बस व मोटर साइकिल की भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में बाइक सवार ओमपाल ( 25) एवं महाबीर (37) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे उपचार के लिये हायर सैंटर बरेली रैफर कर दिया गया है।
रोडवेज बस को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है, विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सं प्रदीप
वार्ता
image