राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Sep 26 2024 4:31PM बाराबंकी में चारे के विवाद में बुजुर्ग की हत्याबाराबंकी 26 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट क्षेत्र में पशुओं के चारा खाने के विवाद में एक बुजुर्ग की लाठी से पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि रामसनेहीघाट कोतवाली के मलिकपुर गांव निवासी अमरनाथ ने घर के सामने पड़ी जमीन पर पशु पाल रखें है। बीती शाम करीब चार बजे कुछ मवेशी बंधे ना होने के कारण पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग रामगोपाल यादव (70) के घर के सामने रखा चारा खाने लगे। इसे लेकर बुजुर्ग ने अमरनाथ से जानवर बांध कर रखने को कहा। गुस्सा गर्मी हुई। इसके बाद बुजुर्ग खेत चला गया। बुजुर्ग खेत से लौटा और खाना खाकर घर के बाहर सो रहा था। आरोप है कि रात करीब 9:30 बजे अमरनाथ ने रामगोपाल पर लाठियां से हमला कर दिया। चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे परिजनों को भी पीटा। गांव के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया।बुजुर्ग के पुत्र संतोष ने पिता को घायल हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही गांव के सैकड़ो लोग अस्पताल में जमा हो गए। मामला तनाव पूर्ण देख मौके पर आसपास के थानों की पुलिस फोर्स भी सतर्क का दी गई। आरोपी को हिरासत में ले लिया। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।सं प्रदीपवार्ता