राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Oct 1 2024 4:01PM नृत्य गोपाल दास बिल्कुल स्वस्थ : शर्माअयोध्या 01 अक्टूबर (वार्ता) सोशल मीडिया पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष और मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य संबंधी खबरों को भ्रामक और मिथ्या बताते हुये तीर्थ क्षेत्र के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने मंगलवार को कहा कि महंत बिल्कुल स्वस्थ्य है और अपने निवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। श्री शर्मा ने कहा “ महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य में सुधार है और वह पिछले पांच दिन से अपने निवास स्थान मणिराम दास छावनी में ही रह कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। ” उन्होने कहा कि सोशल मीडिया और कुछ अन्य स्थानों पर प्रचार तंत्र के माध्यम से उनके स्वास्थ्य को लेकर भ्रामक समाचार चलाये जा रहे है जो चिंतनीय और खेदजनक हैं। भक्तों और शिष्यों से अपील है कि वे इस प्रकार के भ्रमपूर्ण कुप्रचारों पर ध्यान न दें। तीर्थ क्षेत्र ने इस बारे में महंत नृत्य गोपाल दास का एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें वह खुद के स्वस्थ होने की बात कह रहे हैं और शिष्यों को आशीर्वाद दे रहे हैं।प्रदीपवार्ता