राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Oct 1 2024 7:34PM कतर्नियाघाट में वन्यजीव प्राणी सप्ताह का शुभारंभबहराइच 01 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में आज से "वन्यजीव प्राणी सप्ताह" का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर, वन कर्मियों ने पर्यटकों के मनोरंजन के लिए चंपाकली और जयमाला नामक दो हाथियों को फल खिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम एक सप्ताह तक जारी रहेगा। कार्यक्रम में उपस्थित वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार ने बताया कि हर साल एक अक्तूबर से सात अक्तूबर तक वन्यजीव प्राणी सप्ताह मनाया जाता है। मंगलवार से इसकी शुरुआत की गई है। इस दौरान लोगों को वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूक करने के साथ ही विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस विशेष सप्ताह के दौरान वन्यजीवों की रक्षा और संरक्षण के महत्व को उजागर किया जाएगा, ताकि लोग अपने आसपास के पर्यावरण और वन्य जीवन से जुड़ सकें। इस पहल का उद्देश्य समाज में वन्यजीवों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक कदम उठाना है। कार्यक्रम के अंतर्गत, वन्यजीवों के संरक्षण से संबंधित गतिविधियों और कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे लोग अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकें और अपने योगदान से वन्यजीवों को सुरक्षित रखने में मदद कर सकें।सं प्रदीपवार्ता