राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Oct 3 2024 6:00PM रायबरेली में नौकरी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफ्ताररायबरेली 03 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में रायबरेली के भदोखर इलाके में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में नौकरी का झांसा देकर नौ लाख की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़ित अनिल कुमार शुक्ला की तहरीर पर ठगी का आरोपी अंकित मिश्रा आज गिरफ्तार किया गया है। अंकित ने पीड़ित अनिल कुमार व उसके एक साथी से एम्स में नौकरी दिलाने का लालच देकर प्रत्येक से 4.5 लाख रुपये वसूले थे। अंकित ने खुद को एम्स के यूरोलॉजी विभाग का कर्मचारी बताया था और अनिल समेत उसके साथी को 24 मार्च का फर्जी जॉइनिंग लेटर थमा दिया। जब काफी समय बीत जाने के बाद भी संस्थान की ओर से पीड़ितों से कोई सम्पर्क नही किया गया तो दोनो पीड़ित लोगों का माथा ठनका। छानबीन करने पर पता चला कि दोनो धोखाधड़ी के शिकार हो चुके है। इसके बाद पीड़ित अनिल शुक्ला ने सम्बंधित थाने में तहरीर देकर प्राथिमिकी दर्ज कराई। आरोपी पर पहले से ही आपराधिक विश्वासघात का भी मुकदमा चल रहा है। पुलिस ने आरोपी को पत्थर कटा तिराहे से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।सं प्रदीपवार्ता