Sunday, Nov 10 2024 | Time 04:40 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


देवीपाटन मंदिर में किसान मेले का शुभारंभ

बलरामपुर,3 अक्टूबर (वार्ता) नेपाल सीमा से सटे बलरामपुर जिले के तुलसीपुर क्षेत्र में 51 शक्तिपीठों में एक देवीपाटन मंदिर में शारदीय नवरात्र में योगी सरकार के निर्देश पर पांच दिवसीय किसान मेले का गुरुवार को नशुभारम्भ किया गया।
देवीपाटन मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी ने बताया कि शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस से ही मंदिर के गर्भगृह में विद्धमान मां पाटेश्वरी के दर्शन के लिये पड़ोसी देश नेपाल समेत देश के कोने कोने से आ रहे श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने नवरात्र के शुरुआती पांच दिनों तक देवीपाटन मंदिर प्रांगण में आने वाले श्रद्धालुओं को विभिन्न विभागों के स्टॉल के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व उनके लाभ के बारे जानकारी दी जा रही है।
महंत ने बताया कि शुभारम्भ के दौरान जिलाधिकारी पवन अग्रवाल व जनप्रतिनिधियों संग जिले के चयनित अधिकांश कृषकों को किया मिनी बीज किट का वितरण भी किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि मेले में कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, रेशम विभाग, गन्ना विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, स्वयं सहायता समूह, उद्यान विभाग, स्वास्थ्य विभाग , बैंक समेत विभिन्न विभागों के स्टालो का अवलोकन करने के साथ श्रद्धालुओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान कर पात्र व्यक्तियों के आवेदन पत्र भी भरवाये जा रहे है।
सं प्रदीप
वार्ता
image