राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Oct 3 2024 10:06PM सोनभद्र में स्कूली छात्र को सियार ने काटासोनभद्र 03 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के घोरावल क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह पढ़ने जा रहे एक छात्र को पागल सियार ने काट लिया जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सियार को घेर कर मार दिया। वन विभाग की टीम ने सियार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि खरुआंव गांव निवासी कमला सिंह का पुत्र सोहित कुमार मौर्य (13) कक्षा सात का छात्र है। वह गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय मे पढ़ता है। आज सुबह वह विद्यालय के लिए समय से अपने घर से निकला था कि तभी एक सियार ने उस पर हमला कर दिया। सोहित के शोर मचाने से कुछ ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए और जानवर की घेराबंदी कर पीट-पीट मार डाला। बालक को उपचार के लिए सीएचसी घोरावल भेज दिया गया। वन विभाग के रेंजर सुरजू प्रसाद नेे बताया कि पागल सियार के काटने से एक बालक केे जख्मी होने की जानकारी मिली है। जिसेे ग्रामीणों ने पीट कर मार दिया है। मरे हए सियार का शव पोस्टमॉर्टम के लिए जाएगा। उसके बाद रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवााही होगी।सं प्रदीपवार्ता