Saturday, Dec 7 2024 | Time 13:54 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


रेशम उद्योग के उत्कृष्ट योगदानकर्ताओं को मिलेगा रेशम रत्न सम्मान

लखनऊ, 04 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के रेशम विभाग वर्ष 2024-25 में रेशम उत्पादन और संबंधित क्षेत्रों में असाधारण योगदान देने वाले व्यक्तियों को पं. दीनदयाल उपाध्याय रेशम रत्न सम्मान से अलंकृत करेगा।
अधिकृत सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि यह सम्मान 08 विभिन्न श्रेणियों में दिया जाएगा, जिसका उद्देश्य रेशम उद्योग में नवाचार, उत्पादन और डिजाइनिंग को प्रोत्साहन देना है।
रेशम क्षेत्र में उत्कृष्टता की पहचान करने और इसे बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह सम्मान उन व्यक्तियों को दिया जाएगा, जिन्होंने कोकून उत्पादन, रेशम फिनिश्ड प्रोडक्ट में नवाचार, सर्वोच्च कोया/धागा विक्रय, सर्वोच्च फिनिश्ड प्रोडक्ट विक्रय, रेशम निर्मित परिधान एवं अन्य उत्पाद में सर्वोत्तम डिजाइनिंग और लाइफटाइम एचीवमेंट जैसी श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य किया है।
उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान ने बताया कि रेशम उद्योग प्रदेश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इस सम्मान का उद्देश्य प्रदेश के उन कारीगरों और उद्यमियों को प्रोत्साहित करना है जो रेशम उद्योग में निरंतर सुधार और नवाचार कर रहे हैं।
हर श्रेणी में प्रथम पुरस्कार के रूप में 50,000 रूपए की नकद राशि और द्वितीय पुरस्कार के रूप में 25,000 रूपए की धनराशि दी जाएगी। साथ ही विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में रेशम उद्योग से संबंधित "रेशम मित्र" पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा। इसके साथ ही, रेशम मित्र पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा, जो रेशम उत्पादन और व्यापार से जुड़े व्यक्तियों के लिए ज्ञान और संसाधनों का एक अनूठा मंच प्रदान करेगा।
सम्मान के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इच्छुक प्रतिभागी अपने आवेदन पत्र रेशम निदेशालय, विश्वास खंड-3, गोमतीनगर, लखनऊ को भेज सकते हैं।
प्रदीप
वार्ता
More News
कन्नौज में डबल डेकर बस और टैंकर में भिड़ंत,आठ मरे 19 गंभीर

कन्नौज में डबल डेकर बस और टैंकर में भिड़ंत,आठ मरे 19 गंभीर

06 Dec 2024 | 11:51 PM

कन्नौज 06 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के सकरावा क्षेत्र में शुक्रवार को सवारियों से भरी एक डबल डेकर बस खड़े टैंकर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 19 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।

see more..
योगी ने वाराणसी में की विकास कार्यों की समीक्षा

योगी ने वाराणसी में की विकास कार्यों की समीक्षा

06 Dec 2024 | 11:47 PM

लखनऊ 06 दिसम्बर,(वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वाराणसी में विकास कार्यों की प्रगति एवं कानून-व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

see more..
योगी ने की काल भैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा

योगी ने की काल भैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा

06 Dec 2024 | 11:44 PM

वाराणसी, 6 दिसंबर (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में षोडशोपचार विधि से पूजन कर बाबा का आशीर्वाद लिया।

see more..
image