राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Oct 4 2024 5:31PM सोरांव में बच्ची का शव बरामदप्रयागराज,04 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के सोरांव क्षेत्र में शुक्रवार अपराह्न बच्ची का शव मिलने से क्षेत्र में लोग भौचक्के रह गए। पुलिस उपायुक्त (सोरांव) कुलदीप सिंह कुनावत ने बताया कि सोरांव थाना क्षेत्र के उसरही गांव निवासी अजय कुमार की दस वर्षीय बच्ची का शव अहराह्न धान के खेत में मिला। उन्होंने बृहस्पतिवार की शाम साढ़े छह बजे मेड़िकल स्टोर पर दवा लेने गई थी, उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। परिजन उसकी तलाश आपसपास करते रहे। सुबह गांव के लोगों ने घर से थोड़ी दूर खेत में शव को देखा। पुलिस ने बृहस्पतिवार को गायब बच्ची के रूप में शव की शिनाख्त किया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया बच्ची के सिर और हाथ पर डंडे से चोट के निशान है। पुलिस और फोरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने मौके से कुछ साक्ष्य एकत्रित किए। उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का स्पष्ट कारण पता चल सकता है।दिनेश प्रदीपवार्ता