Saturday, Dec 14 2024 | Time 12:01 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


हरदोई में दो ट्रकों में लगी आग,लाखों का नुकसान

हरदोई 14 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को शॉर्ट सर्किट से दो ट्रकों में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
वर्कशॉप में खड़े ट्रकों में आग लगने से हड़कंप मच गया,आनन फानन मामले की सूचना पुलिस और दमकल कर्मियों को दी गई।मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।आग लगने से दो ट्रक जलकर खाक हो गए।ट्रकों में आग लगने से करीब 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहाँ बताया कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहजहांपुर रोड पर चरौली पुलिया के पास आज दोपहर करीब ढाई बजे वर्कशॉप में काम चल रहा था इस दौरान शॉर्ट सर्किट से वर्कशॉप में खड़े दो ट्रकों में आग लग गई है।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ट्रक धू धू कर जलने लगे। मौके पर मौजूद वर्कशॉप कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।आनन फानन वर्कशॉप मालिक ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल कर्मियों को दी। सूचना के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची,दमकल कर्मियों ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर ट्रकों में लगी आग पर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया है।
सं प्रदीप
वार्ता
image