राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Oct 14 2024 7:37PM सूचना के स्रेात की विश्वसनीयता निवेश में सफलता की पहली कड़ी: कुमारमथुरा, 14 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के अधिशाषी निदेशक मनोज कुमार ने कहा कि सूचना के स्रेात की विश्वसनीयता निवेश में सफलता की पहली कड़ी है और निवेशकों को निवेश करने के पहले सेबी में पंजीकृत व्यक्तियों अथवा संस्थाओं के साथ काम करना चाहिए। विश्व निवेशक सप्ताह पर सोमवार को यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ’’सेबी से रजिस्टर्ड व्यक्तियों एवं संस्थाओं की जानकारी वेबसाइट में उपलब्ध है। इसी प्रकार से स्टाक एक्सचेंज में जहां पर शेयर बाजार की ट्रेडिंग होती है और वायदा कारोबार की ट्रेडिंग होती है उनकी वेबसाइड पर भी यह सारी सूचना उपलब्ध होती है कि कौन सा व्यक्ति एवं संस्था रजिस्टर्ड है। इसी प्रकार से जो डिपाजिटरीज हैं जहां पर जीमैट एकाउन्ट में शेयर रखे होते हैं वह हमारी डिपाजिटरीज वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।’’ उन्होंने कहा कि निवेशक को इस मूलभूत सिद्धांत को समझना चाहिए कि निवेश तभी करना है जब कि उसकी सूचना का स्रोत पक्का हो। श्री कुमार ने बताया कि मथुरा में निवेशकों को जागरूक करने के लिए दीनदयाल उपाध्याय वेटेरिनरी यूनिवर्सिटी और जीएलए यूनिवर्सिटी में दो अलग अलग तिथियों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम पूरे देश में भी आयोजित किये जा रहे हैं तथा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी वहां पर जा रहे हैं। सेबी के ईडी ने कहा कि ’’निवेशक को निवेश से पहले आजकल यू ट्यूब, इलेक्ट्रानिक एवं डिजिटल तरीके से निवेश के लिए किये जा रहे प्रचार की विश्वसनीयता की परख कर लेनी चाहिए ऐसा न हो कि वह गलत हो और उसे बाद में पछताना पड़े।’’ इस मौके पर एएमएफआई के सीनियर कन्सल्टेन्ट सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पूरी दुनिया में वल्र्ड इन्वेस्टर सप्ताह का आयोजन 14 अक्टूबर से शुरू कर दिया गया है। इसमें निवेशक को जागरूकता देने का प्रयास किया जाएगा और उसे निवेश में आनेवाले जोखिम की भी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कुछ लोग लम्बी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं तो कुछ लोग अल्प समय के लिए निवेश करना चाहते हैं। सही निवेश की जागरूकता दोनो के लिए जरूरी है। इस सप्ताह के आयोजन का यह भी उद्येश्य है कि निवेशक ’’फ्राड’’ से बचे । उन्हें खुशी है कि मथुरा में आयोजित निवेशक जागरूकता कार्यक्रम में आने के लिए सेबी के ईडी मनोज कुमार ने उनके अनुरोध को स्वीकार किया है। श्री शर्मा ने कहा कि एक साधारण व्यक्ति को ’’फ्राड’’ से बचाना जरूरी है। उन्होने यह भी कहा कि पैसे को घर में रखने से उसकी कीमत नही बढ़ेगी इसलिए पैसे की कीमत बढ़ाने के लिए उसका सही निवेश जरूरी है।सं प्रदीपवार्ता