Wednesday, Dec 4 2024 | Time 02:00 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


पीलीभीत में भीड़ ने सियार को पीट पीटकर मार डाला

पीलीभीत 14 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के गजरौली क्षेत्र में सोमवार को एक बुजुर्ग परसियार ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सियार को पीट पीट कर मार डाला। घायल बुजुर्ग को अस्पताल में उपचार को भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के मुंडेला कला गांव में 60 वर्षीय छोटेलाल रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि 2:00 बजे लगभग अपने घर के बाहर प्रसाधन के लिए निकले थे। झाड़ियों के बीच से अचानक निकले सियार ने हमला कर दिया जिससे उसके चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। चीखने की आवाज पर परिवार और आसपास के ग्रामीण मौके पर ही घेराबंदी कर सियार को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी,जिससे सियार की मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल छोटेलाल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी स्थिति गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
गजरौला थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने मीडिया से कहा कि मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी गई है। अपेक्षा की गई है ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाये।
सं प्रदीप
वार्ता
image