Saturday, Dec 14 2024 | Time 12:55 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


देवरिया में सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो छात्राओं की मौत

देवरिया,14 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के बरियारपुर क्षेत्र में सोमवार को स्कूटी सवार दो छात्राओं की ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से मौत हो गयी।
बरियारपुर थाना प्रभारी डा महेंद्र कुमार ने बताया कि खुखुंदू क्षेत्र के ग्राम अहिरौली निवासी शिवांगी पाण्डेय(22) और विशुनपुरा गाँव निवासी शिवानी तिवारी(22) स्कूटी से देवरिया के सन्त विनोवा कालेज में क्लास करने जा रही थी कि इसी बीच बरियारपुर क्षेत्र के बगहां मठिया के पास सीमेंट ईट लेकर आ रही एक ट्रैक्टर ट्राली ने उन्हे रौंद दिया। दोनों छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में ले लिया है। घटना के समय शिवांगिनी पांडेय स्कूटी चला रही थी और शिवानी तिवारी पीछे बैठी थी। शिवांगिनी अंग्रेजी से एमए तो शिवानी एलएलबी कर रही थी।
सं प्रदीप
वार्ता
image