Saturday, Dec 14 2024 | Time 13:40 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


महोबा में बालिका के साथ दुराचार

महोबा 15 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश मे महोबा जिले के पनवाड़ी क्षेत्र मे दस साल की एक बालिका के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश मे आया है।
अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने मंगलवार को बताया कि क्षेत्र के एक गाँव मे सोमवार देर शाम बालिका अपने घर के निकट अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी कि तभी आरोपी ने उसे रुपया देने के बहाने अपने पास बुलाया और फुसला कर गोद मे उठा अपने घर ले गया और दुराचार किया। मासूम बालिका की चीख सुनकर आसपास के निवासी दौड़े तो आरोपी उसे लहू लुहान हालत में मौके पर छोड़ कर भाग गया।
उन्होने बताया कि घायल बालिका को इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस ने प्रकरण मे आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत करके उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों मे छापा मारी की है।
सं प्रदीप
वार्ता
image