राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Oct 15 2024 2:33PM प्रतापगढ़ में मिला विवाहिता का शवप्रतापगढ़ 15 अक्तूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा क्षेत्र में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बीती मध्यरात्रि के बाद पूरे सुखदेव गांव में एक 25 वर्षीय महिला का शव मिला।आधी रात शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान इसी गांव की रामकरन वर्मा की पत्नी सपना के तौर पर की गयी है। मृतक की गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी गई तहरीर में आपसी रंजिश के चलते अपने दो पट्टीदारो पर हत्या का आरोप लगाया है। फील्ड यूनिट और स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।सं प्रदीपवार्ता