राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Oct 21 2024 9:42PM ललितपुर में बुजुर्ग दंपत्ति ने की मासूम पोते की हत्याललितपुर 21 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में ललितपुर के पूरकला क्षेत्र में सोमवार को दादा दादी ने अपने मासूम पोते की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम पंचायत उगरपुर के मजरा गिदवर निवासी प्रीतम अहिरवार अपनी पत्नी सुमन के साथ रहता था। उसका बेटा रोहित अपनी पत्नी माया और छह वर्षीय पुत्र को लेकर दिल्ली से घर आया था। प्रीतम ने अपनी पत्नी के साथ साजिश के तहत अपने बेटे और बहू को बाजार के लिए भेज दिया और उसके पुत्र की गला दबा कर हत्या कर दी। बाजार से वापस आने के बाद मजदूर दंपत्ति को घटना का पता चला। ग्राम प्रधान ने थाना पूरकला पुलिस को फोन कर पूरा घटना क्रम बताया। पुलिस ने सास ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। कड़ी पूछताछ में दोनो ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है।सं प्रदीपवार्ता