राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Oct 22 2024 9:01PM हरदोई में सड़क हादसे में दो भाइयों की मौतहरदोई 22 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के मझिला क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से मंगलवार दोपहर बाइक सवार दो भाईयों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर मझिला थाना क्षेत्र के गांव फत्तेपुर बेन्धुआ निवासी शिव कुमार (27) सगे चचेरे भाई अजय कुमार (18) के साथ आलमनगर से कुछ समान खरीदने गया था। पंजाब नेशनल बैंक के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कुछ दूर पर मौजूद डायल 112 दोनों युवकों को तत्काल गाड़ी से सीएचसी शाहाबाद लाई, जहां शिवकुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं अजय कुमार की प्रारंभिक इलाज के कुछ ही देर में मौत हो गई। सं प्रदीपवार्ता