राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Oct 22 2024 9:01PM फतेहपुर में युवती और मासूम की गला रेत कर हत्याफतेहपुर 22 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के मल्लांवा क्षेत्र में मंगलवार को एक युवती और उसकी अबोध बच्ची की गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या करके हत्यारे एक खेत के बगल में नाले में शव फेंक कर फरार हो गए। अभी तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है । पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि मालवा थाना क्षेत्र के ग्राम गाजीपुर के पास सुरेंद्र पासवान के खेत के बगल में एक नाले में एक युवती और उसकी अबोध बच्ची का शव पुलिस ने बरामद किया है। युवती और उसकी बच्ची का गला रेत कर मारा गया है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवती की उम्र लगभग 25 वर्ष है और मृतक बच्ची 6 माह की है। लिबास से यह पता चला है कि वह हिंदू महिला है।सं प्रदीपवार्ता