राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Oct 22 2024 9:01PM अटल की हाथ जोड़े प्रतिमा पर भाजपा नेता को ऐतराजइटावा , 22 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के इटावा में निर्माणाधीन अटलपथ पर ‘भारतरत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की दोनों हाथ जोड़े प्रणाम की मुद्रा वाली प्रतिमा स्थापित किए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता ने आपत्ति जताई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और नगर पालिका परिषद के सभासद शरद बाजपेई ने इस बाबत पालिका के अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी को एक ज्ञापन दिया है। विनय मणि त्रिपाठी ने बताया कि ज्ञापन पत्र को डीएम के अलावा राज्य स्तर के अधिकारियों के समक्ष अग्रिम आदेशों के लिए भेजा जा रहा है। सिविल लाइन इलाके में करीब 800 मीटर दायरे में अटल पथ का निर्माण किया जा रहा है। अटल पथ के निर्माण को लेकर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति को डीएम चौराहे पर स्थापित भी कर दिया गया है लेकिन अभी मूर्ति का अनावरण नहीं किया गया है। शरद बाजपेई का दावा है कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति दोनो हाथ जोड़े हुए दिखाई दे रही है। यह मूर्ति कहीं ना कहीं अटल जी के सम्मान को ठेस पहुंचा रही है इसलिए इस मूर्ति का बदला जाना बेहद आवश्यक है। भारत रत्न अटल जी शिखर पुरुष हैं इसलिए उनका सम्मान भी शिखर पर ही होना चाहिए । अटल जी की हाथ उठाकर अभिवादन करते हुए या सामान्य स्थिति की प्रतिमा लगाई जानी चाहिए एवं उनका प्लेटफार्म भी 3-4 फीट ऊंचा करना चाहिए एवं चारों तरफ़ रंगीन लाइटों के साथ-साथ चारों तरफ फब्बारे भी लगाये जाने चाहिए। गौरतलब है कि करीब दो करोड़ की लगात से इटावा के सिविल लाइन इलाके में करीब 400 मीटर के दायरे में अटल पथ की स्थापना की जा रही है।सं प्रदीपवार्ता