राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Oct 25 2024 1:29PM बाराबंकी में सड़क हादसे में मासूम की मौतबाराबंकी 25 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिले के बदोसराय क्षेत्र मे आज सुबह घर से स्कूल जा रहे मासूम को एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार और रुकने के बजाय रौंदता हुआ फरार हो गया। हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और वाहन को करीब दो किलोमीटर दूर पकड़ लिया। चालक फरार हो गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बदोसराय थाना क्षेत्र के अरियामऊ निवासी सत्य प्रसाद तिवारी का पुत्र दिव्यांश (8) कोटवाधाम स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा दो का छात्र था। आज सुबह वह घर से पैदल विद्यालय जाने के लिए निकला था। रास्ते में फूफू मंदिर के निकट छात्र पहुंचा था तभी एक दुग्ध कलेक्शन वाहन पिकअप ने मासूम को टक्कर मार दी। इसके बाद भागने के चक्कर में रौंद दिया, जिससे मासूम छात्र की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर पुलिस को वाहन खड़ा मिला जिसे कब्जे में लिया है। वाहन चालक भाग निकलने में कामयाब रहा। ।सं प्रदीपवार्ता