राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Oct 29 2024 7:57PM राम की पैड़ी दीपोत्सव के लिये सज संवर कर तैयारअयोध्या, 29 अक्टूबर (वार्ता) मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में दिव्य और भव्य मंदिर में विराजमान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव में राम की पैड़ी पर दीप बिछाने का कार्य पूरा हो गया है। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीस अक्टूबर को दीपोत्सव में भाग लेंगे जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह आठवां दीपोत्सव राम की पैड़ी पर 25 लाख दीप प्रज्जवलित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, साथ ही इस दीपोत्सव पर सरयू नदी के 11 स्थानों पर सरयू आरती होगी। इसको ऐतिहासिक बनाने के लिये अधिक से अधिक सामाजिक संगठन व आमजन ने भाग लिया है। उन्होंने बताया कि दीपोत्सव को दिव्यता और भव्यता से सम्पन्न कराने के लिये हर व्यक्ति के अंदर एक भावना हो और दीपोत्सव में दिये जलाने की ललक होनी चाहिये। राम की पैड़ी और नये घाट पर दीप बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। अयोध्या परिक्षेत्र के रामपथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ पर जितने मंदिर, चौराहे, बड़ी बिल्डिंग, होटल आदि हैं सभी को सजाया गया है। दयाल ने बताया कि कल अर्थात् दीपोत्सव के दिन दीप प्रज्ज्वलन कराये तथा अन्य संगठनों को जोड़ते हुए शहर के सभी चौराहों पर अच्छे तरीके से सजावट के साथ दीप प्रज्ज्वलन व आकर्षक रंगोली बनायी गयी है। जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह ने बताया कि चौराहों पर दिया के सिम्बल की सजावट जैसे सहादतगंज हनुमानगढ़ी पर प्रकाश लाइट लगा दी गयी है। दीपोत्सव को दिव्यता और भव्यता से सम्पन्न कराते हुए शांति, व्यवस्था व सुरक्षा मानकों का अनुपालन किया गया है। उन्होंने बताया दीपोत्सव मेले में पूरे अयोध्या में मजिस्टे्रटों की तैनाती कर दी गयी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने बताया कि कल होने वाले दीपोत्सव में सभी जगह सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं। इस बार 25 हजार वालंटियर दीपोत्सव में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है। पूरी अयोध्या जगमगा रही है।सं प्रदीपवार्ता