Friday, Dec 6 2024 | Time 03:41 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


भाजपा विधायक ने पुलिस पर लगाया अवैध वसूली का आरोप

शाहजहांपुर 29 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले जलालाबाद क्षेत्र के भाजपा विधायक ने एसओजी टीम तथा स्थानीय पुलिस पर आतिशबाजी दुकानदारों से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुये इसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी से की है।
जलालाबाद विधानसभा के भाजपा विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बताया है कि जिले में थोक दुकानदारों से फुटकर बिक्री करने वाले छोटे दुकानदार पटाखा खरीद रहे हैं। जिनकी एसओजी टीम तथा स्थानीय पुलिस निगरानी करती है और बाद में उनके घरों पर छापा मार कर पटाखे को जब्त किया जा रहा है तथा उनसे अवैध वसूली भी की जा रही है।
उन्होंने कहा है कि यदि छोटे दुकान व्यापारी बिना लाइसेंस पटाखे नहीं बेच सकते तो थोक व्यापारियों को बिना लाइसेंस के छोटे दुकानदारों को पटाखा बिक्री के लिये नहीं देना चाहिए।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को बताया कि जलालाबाद विधानसभा के भाजपा विधायक हरि प्रकाश वर्मा का पत्र उन्हें प्राप्त हुआ है और उन्होंने इस संबंध में सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि अवैध वसूली किसी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी और इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की वह स्वयं मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
फर्रुखाबाद में चोरी की 21 बाइक बरामद,चार गिरफ्तार

फर्रुखाबाद में चोरी की 21 बाइक बरामद,चार गिरफ्तार

05 Dec 2024 | 11:52 PM

फर्रुखाबाद 5 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले की पुलिस ने बाइक चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुये चोरी की 21 मोटरसाइकिल बरामद की है। इस सिलसिले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

see more..
image