Friday, Dec 6 2024 | Time 03:44 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मुरादाबाद में आरक्षी ने खुद को गोली मारी

मुरादाबाद, 29 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के गलशहीद थाने में तैनात आरक्षी ने खुद को सरकारी शस्त्र से गोली मार ली। गोली सिर में लगने से गंभीर हालत में उसे कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने मंगलवार को बताया कि आज दोपहर सूचना मिली कि गलशहीद थाने में तैनात 2018 बैच के आरक्षी कपिल ने सरकारी हथियार से आज़ खुद को गोली मार ली। घटना लगभग दो बजे की है,सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरक्षी को घायलावस्था में तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। सिपाही कपिल की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
कॉसमॉस अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के समय कपिल की ड्यूटी रोड़वेज पुलिस चौकी पर थी । मंगलवार की सुबह अचानक उन्होंने सरकारी हथियार से खुद को गोली मार ली। घटना के समय अन्य पुलिसकर्मी भी आसपास माैजूद थे।गोली की आवाज सुनते ही वह माैके पर पहुंचे और अधिकारियों को सूचना दी। घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जाएगी ताकि घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सके। घटना के संबंध में कपिल के सहकर्मियों और परिजनों से भी जानकारी जुटाई जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की मानसिक या व्यक्तिगत परेशानी की आशंका को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
आरक्षी कपिल फिलहाल मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती है जहां चिकित्सकों ने स्थिति नाज़ुक बताई है। कपिल (28) मूल रूप से मेरठ जिले के निवासी हैं, घटना के बारे में परिजनों को सूचना दे दी गई है।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
फर्रुखाबाद में चोरी की 21 बाइक बरामद,चार गिरफ्तार

फर्रुखाबाद में चोरी की 21 बाइक बरामद,चार गिरफ्तार

05 Dec 2024 | 11:52 PM

फर्रुखाबाद 5 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले की पुलिस ने बाइक चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुये चोरी की 21 मोटरसाइकिल बरामद की है। इस सिलसिले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

see more..
image