राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Oct 30 2024 5:07PM पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर समेत तीन बदमाश गिरफ्तारसहारनपुर, 30 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले की सरसावा पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार को मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर समेत तीन बदमाश धर दबोचे गये। पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने बुधवार को बताया कि आज सुबह हुयी मुठभेड़ में दीपक पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया जबकि नितिन पुत्र सागर, अनूप शर्मा पुत्र नाथी शर्मा गिरफ्तार किए गए। इन बदमाशों ने पांच दिन पहले नकुड़-सहारनपुर मार्ग पर बाइक सवार दंपत्ति से कुंडल लूट लिए थे और उससे पहले फंदपुरी के पास एक व्यक्ति से लूट की थी। गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटी गई रकम और कुंडल बरामद हुए हैं।सं प्रदीपवार्ता