राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Oct 30 2024 10:29PM आजमगढ़ में किराना गोदाम में आगआजमगढ़ 30 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक किराना गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया। बुधवार देर शाम नगर पालिका स्थित एक किराना की गोदाम में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। नगर के निशांत प्रकाश बरनवाल का नगर पालिका क्षेत्र में किराने के सामानों का गोदाम था। जिसमें उनके द्वारा किराने के सामानों को रखा जाता था। आज देर शाम अचानक उसमें आग लग गई। आग लगने की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पाया। गोदाम मालिक निशांत प्रकाश बरनवाल ने बताया कि इस घटना में उनका 10 से 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि इस आग से कोई जनहानि नहीं हुई है । फायर ब्रिगेड की जवान इस बात का पता लगाने में जुटे है कि आग किन कारणों से लगी है । आशंका जताई जा रही है कि गोदाम में आग विद्युत की शार्ट सर्किट से लगी है ।सं प्रदीपवार्ता