Saturday, Dec 7 2024 | Time 14:01 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर की दीवार पर किया अपना अनूठा म्यूजिक वीडियो लॉन्च

अयोध्या, 30 अक्टूबर (वार्ता) अपने पौराणिक और आध्यात्मिक टीवी प्रोडक्शन के लिए प्रतिष्ठित स्वास्तिक प्रोडक्शन ने भगवान हनुमान की गौरवशाली कथाओं का उत्सव मनाने के लिए अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया।
वीर हनुमान नामक यह कार्यक्रम बुधवार को हुआ और इस अवसर पर ख्यात गायक हर्षित सक्सेना द्वारा स्वरित एक म्यूजिक वीडियो भी लॉन्च किया गया।
इस शाम का सबसे खास हिस्सा प्रभु हनुमान को समर्पित रोमांचकारी नया म्यूजिक वीडियो रहा। यह उनके जीवन काल की और बाल हनुमान के रूप में उनकी लीलाओं का वर्णन करता है, साथ ही लंका की उनकी यात्रा को बताता है और प्रभु श्रीराम द्वारा उन्हें अयोध्या के कोतवाल के रूप में स्थापित करने जैसे अद्भुत दृश्यों को प्रस्तुत करता है, जो कि उनके साहस और उनकी भक्ति को स्वास्तिक प्रोडक्शन की ओर से दी गई एक आदरांजलि है।
इस मंदिर की भव्य दीवारें भी हनुमान जी की गौरवशाली गाथा को सजीव करने में बड़ा योगदान देने और इस पल को ऐतिहासिक बनाने में भागीदार बनी। 4के प्रोजेक्टर और उच्च गुणवत्ता वाले सराउंड साउंड के साथ इस कार्यक्रम में नर्तकों और कलाकारों के कोरियोग्राफ्ड परफॉर्मेंस भी हुए । इस अवसर पर श्रीमद् रामायण शो के कलाकार भी उपस्थित थे।
इस प्रकार से भगवान हनुमान के जीवन के महत्वपूर्ण हिस्सों का प्रदर्शन किया गया और इस कार्यक्रम ने हनुमान जी के चरित्र की सभी विशेषताओं को बेहतरीन ढंग से उजागर किया और उनकी भक्ति, शक्ति और विनम्रता से सभी को प्रेरित और सम्मोहित किया। इस अभिनव कथाकथन के माध्यम से स्वास्तिक प्रोडक्शन अध्यात्म और आधुनिक मनोरंजन के बीच की कड़ी बनकर उभरा।
स्वास्तिक प्रोडक्शन के फाउंडर और क्रिएटिव हेड सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने बताया कि “स्वास्तिक प्रोडक्शंस पर हम कथाकथन की सीमाओं को आगे तक बढ़ाकर नए और अभिनव माध्यमों से अपनी कहानी बताने में विश्वास रखते हैं। वीर हनुमान का यह कार्यक्रम भगवान हनुमान की चिरकालिक कथा को समर्पित हमारी अनूठी आदरांजलि है, कुछ इस प्रकार से, जो पहले कभी नहीं देखा गया हो। इस ऐतिहासिक मंदिर की दीवारों पर यह म्यूजिक वीडियो का प्रदर्शन करके हम आध्यात्मिक और आधुनिक को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, और हम उम्मीद करते हैं कि इसके माध्यम से एक भावनात्मक और दर्शनात्मक रूप से शानदार अनुभव उपस्थित दर्शकों को दे सकें।
सैनी
वार्ता
More News
कन्नौज में डबल डेकर बस और टैंकर में भिड़ंत,आठ मरे 19 गंभीर

कन्नौज में डबल डेकर बस और टैंकर में भिड़ंत,आठ मरे 19 गंभीर

06 Dec 2024 | 11:51 PM

कन्नौज 06 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के सकरावा क्षेत्र में शुक्रवार को सवारियों से भरी एक डबल डेकर बस खड़े टैंकर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 19 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।

see more..
योगी ने वाराणसी में की विकास कार्यों की समीक्षा

योगी ने वाराणसी में की विकास कार्यों की समीक्षा

06 Dec 2024 | 11:47 PM

लखनऊ 06 दिसम्बर,(वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वाराणसी में विकास कार्यों की प्रगति एवं कानून-व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

see more..
योगी ने की काल भैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा

योगी ने की काल भैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा

06 Dec 2024 | 11:44 PM

वाराणसी, 6 दिसंबर (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में षोडशोपचार विधि से पूजन कर बाबा का आशीर्वाद लिया।

see more..
image