राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Nov 5 2024 10:43PM मथुरा में पथराव के बाद बुलेरो चढ़ा कर की हत्यामथुरा, 5 नवंबर (वार्ता) मथुरा जिले में बरसाना क्षेत्र के रांकौली गांव में मंगलवार को झगड़े के दौरान एक व्यक्ति पर बुलेरो गाड़ी चढ़ा देने से उसकी अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार इस घटना में मृतक के भाई समन्दर व बेटे लालूराम की ओर से 14 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार आज बच्चों में किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद दोनो तरफ से उनके परिवारीजन व अन्य लोग आ गए। दोनो पक्षों में पहले कहासुनी और गाली गलौज हुआ और बाद में पथराव हो गया तथा लाठी डंडे चले ।इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 50 वर्षीय हीरालाल पर बुलैरो गाड़ी चढ़ा दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरसाना ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सं प्रदीपवार्ता