राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Nov 5 2024 10:47PM हरदोई में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत,18 घायलहरदोई 5 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को तेज रफ्तार बस ने एक बाइक सवार को कुचल दिया जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बकरी चरा रहे चरवाहों को कुचलती हुई खाई में जा गिरी। इस हादसे में बाईक सवार की मौत हुई है जबकि 18 लोग घायल हुए हैं जिनमें बस में सवार सवारियों के अलावा बकरी चरा रहे कुछ बच्चे और बाइक सवार शामिल है जिसमें बाइक सवार के उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनका उपचार चल रहा है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि हरदोई शाहजहांपुर हाईवे पर देहात कोतवाली अंतर्गत कोरिया गांव के पास आज शाहजहांपुर से हरदोई आ रही एक रोडवेज बस ने तेज रफ्तार में शाहजहांपुर जिले के रहने महेंद्र की बाइक में टक्कर मार दी। महेंद्र अपनी दो बहनों के साथ उन्हें हरदोई छोड़ने आ रहा था। बाइक में टक्कर मारने के बाद बस अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे बकरी चरा रहे बच्चों और चरवाहों को कुचलती हुई खाई में जा गिरी। इस हादसे में बकरी चरा रहे 13 साल के रवि , 50 साल की प्रेमवती , 12 साल के विपिन घायल हुए जबकि बाइक सवार महेंद्र (25 ) की मौत हो गई इसके अलावा बस में सवार कलावती, शारदा , सोनी ,राम प्रकाश ,शबाना बेगम ,शिवरानी गंभीर रूप से घायल है जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।सं प्रदीपवार्ता