Friday, Dec 6 2024 | Time 03:11 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सोनभद्र में गर्भपात कराने में मामले में डाक्टर व नर्स को जेल

सोनभद्र 07 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के घोरावल क्षेत्र में एक किशोरी का दुष्कर्म करने के बाद पेट में पल रहे बच्चे का गर्भपात कराने के मामले में पुलिस ने एक डाक्टर व नर्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि पन्नूगंज क्षेत्र निवासी पीड़ित के पिता ने तहरीर देकर बताया कि वह घोरावल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्थित अपने ननिहाल में रह रहा था। इस दौरान एक युवक उसकी पुत्री के साथ के साथ दो वर्ष से दुष्कर्म कर रहा था। जब पुत्री गर्भवती हो गई तब परिजनों को मामले की जानकारी हुई।
इसी बीच आरोपी युवक 23 सिंतबर को पुत्री को जबरदस्ती घर से एक निजी अस्पताल लेकर गया और गर्भपात करा दिया। पुलिस ने घटना के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और गर्भपात कराये गए भ्रुण का डीएनए जांच के लिए भेजा था।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया की किशोरी का गर्भपात कराने के आरोप में बुधवार को आरोपित नर्स आंचल मौर्य पत्नी अजय सिंह कुशवाहा निवासी कस्बा घोरावल तथा डॉ राजकुमार सिंह पटेल निवासी वार्ड नंबर तीन कस्बा घोरावल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। दुष्कर्मी युवक को पहले ही जेल भेज दिया गया था।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
फर्रुखाबाद में चोरी की 21 बाइक बरामद,चार गिरफ्तार

फर्रुखाबाद में चोरी की 21 बाइक बरामद,चार गिरफ्तार

05 Dec 2024 | 11:52 PM

फर्रुखाबाद 5 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले की पुलिस ने बाइक चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुये चोरी की 21 मोटरसाइकिल बरामद की है। इस सिलसिले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

see more..
image