राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Nov 12 2024 5:44PM आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत, दूसरा घायलफिरोजाबाद, 12 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद जिले के थाना नसीरपुर क्षेत्र के तहत मंगलवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक मोटरसाइकिल असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने से अयोध्या निवासी एक युवक की मौत हो गई है जबकि दूसरा गंभीर घायल है। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को माइलस्टोन 47 पर एक मोटरसाइकिल असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मोटरसाइकिल को कोई अज्ञात वाहन टक्कर मार गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची यूपीडा और थाना पुलिस टीम ने दोनों गंभीर घायलों को शिकोहाबाद के अस्पताल में पहुचाया, जहां डॉक्टर ने एक युवक मनीष गोस्वामी (28) को मृत घोषित कर दिया जबकि उसका दूसरा साथी महादेव गंभीर घायल है। उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। दोनों दोस्त पावक बाजार अयोध्या के निवासी हैं जो मोटरसाइकिल से दिल्ली से अयोध्या वापस जा रहे थे। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी गई है मनीष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सं. उप्रेतीवार्ता