Saturday, Dec 7 2024 | Time 04:51 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


आतंकी धमकी के बाद रामजन्मभूमि में सुरक्षा व्यवस्था सख्त

अयोध्या, 12 नवम्बर (वार्ता) कनाडा में खालिस्तानी आतंकी गुरुपंतवंत सिंह पन्नू से मिली धमकी के बाद अयोध्या में रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गयी है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि खालिस्तानी आतंकी गुरुपंत सिंह पन्नू से राम मंदिर पर हमले की मिली धमकी को देखते हुए अयोध्या में अलर्ट जारी कर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी है। अयोध्या पहले से ही कड़े सुरक्षा घेरे में है। अर्धसैनिक बल 24 घंटे तैनात रहते हैं। किसी भी आतंकवादी हमले का मुकाबला करने के लिये पुलिस बल तैयार हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस तरह के वीडियो पहले भी सामने आये हैं जिसमें खालिस्तानी आतंकवादी व अन्य आतंकवादी संगठनों ने अयोध्या में बम विस्फोट व फिदायीन हमले की धमकी दी थी। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां हमेशा इन धमकियों को नाकाम करने में सफल रही हैं।
इससे पहले एंटी टेरिस्ट स्क्वायड (एटीएस) ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया था जिनके खालिस्तानी आतंकवादी संगठनों से ताल्लुकात थे। ये संदिग्ध अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले रेकी कर रहे थे। इन संदिग्धों की पहचान राजस्थान के शंकर दुहसाद उर्फ शंकर जाजोद, अजीत कुमार शर्मा और प्रदीप पुनिया के रूप में हुई थी। इन गिरफ्तारियों के बाद एक और आडियो सामने आया था। अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही कड़ी है लेकिन खालिस्तानी आतंकी संगठनों की ओर से लगातार मिल रही धमकियां सुरक्षा एजेंसियों के लिये चुनौती बनी हुई हैं। इस स्थिति में पुलिस और प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ इस स्थिति का सामना कर रहे हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अयोध्या में चौदह कोसी व पंचकोसी का मेला आज शाम को ही समाप्त हुआ है। मेले में पहले से ही विशेष सतर्कता है, इसके लिये केन्द्र और राज्य के अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके बावजूद विवादित वीडियो को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य की खुफिया एजेंसियों के लोग होटल, धर्मशाला, बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर पूछताछ कर रहे हैं। नगर की सीमाओं पर रात में भी चेकिंग बढ़ा दी गयी है। उन्होंने बताया कि पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से फुलपू्रफ है। अब मेला खत्म होने के बाद आतंकियों की धमकी के मद्देनजर अयोध्या को हाईअलर्ट करके पूरी सतर्कता बढ़ा दी गयी है।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
योगी ने वाराणसी में की विकास कार्यों की समीक्षा

योगी ने वाराणसी में की विकास कार्यों की समीक्षा

06 Dec 2024 | 11:47 PM

लखनऊ 06 दिसम्बर,(वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वाराणसी में विकास कार्यों की प्रगति एवं कानून-व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

see more..
योगी ने की काल भैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा

योगी ने की काल भैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा

06 Dec 2024 | 11:44 PM

वाराणसी, 6 दिसंबर (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में षोडशोपचार विधि से पूजन कर बाबा का आशीर्वाद लिया।

see more..
image