राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Nov 14 2024 3:11PM सोनभद्र मे बस ट्रक टक्कर में दस घायलसोनभद्र 14 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के पिपरी क्षेत्र में गुरुवार को एक निजी बस और ट्रक की टक्कर में दस लोग घायल हो गये। घायलों में बस चालक एवं एक अन्य एक यात्री की हालत गंभीर है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर वाराणसी भेजा गया है। क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार ने बताया कि वृहस्पतिवार को प्रातः लगभग 8.30 बजे एक निजी बस अनपरा से रेणुकूट की तरफ़ आ रही थी, उसी समय वन देवी मंदिर के पास विपरीत दिशा से जा रही एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई जिसमें बस चालक समेत दस लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को हिण्डाल्को अस्पताल भर्ती कराया। डाक्टर ने गंभीर रूप से घायल बस चालक पंकज कुमार सिंह (29) एवं एक अन्य यात्री सरजू यादव (60) को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर वाराणसी भेज दिया है। उन्होने बताया कि दुर्घटना में वांछित ट्रक और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है lसं प्रदीपवार्ता