Tuesday, Jan 14 2025 | Time 02:39 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


झूठे दावे छोड़ चिकित्सा क्षेत्र की बदहाली पर ध्यान दें योगी: अखिलेश

लखनऊ 16 नवंबर (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने झांसी मेडिकल कालेज में आग लगने की घटना को दुखद बताते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सलाह दी कि सब ठीक होने का झूठा दावा करने की बजाय उन्हे चिकित्सा क्षेत्र की बदहाली पर ध्यान देना चाहिये।
श्री यादव ने एक्स पर पोस्ट किया “ झाँसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मृत्यु एवं कई बच्चों के घायल होने का समाचार बेहद दुखद एवं चिंताजनक है। सबके प्रति संवेदनात्मक श्रद्धांजलि। ”
उन्होने कहा “ आग का कारण ‘ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर’ में आग लगना बताया जा रहा है। ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही का मामला है या फिर ख़राब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का। इस मामले में सभी ज़िम्मेदार लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई हो।”
श्री यादव ने कहा “ मुख्यमंत्री जी चुनावी प्रचार छोड़कर, ‘सब ठीक होने के झूठे दावे’ छोड़कर स्वास्थ्य और चिकित्सा की बदहाली पर ध्यान देना चाहिए। जिन्होंने अपने बच्चे गंवाएं हैं, वो परिवारवाले ही इसका दुख-दर्द समझ सकते हैं। ये सरकारी ही नहीं, नैतिक ज़िम्मेदारी भी है। आशा है चुनावी राजनीति करनेवाले पारिवारिक विपदा की इस घड़ी में इसकी सच्ची जाँच करवाएंगे और अपने तथाकथित स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्रालय में ऊपर-से-नीचे तक आमूलचूल परिवर्तन करेंगे।”
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर निशाना साधते हुये उन्होने कहा “ रही बात उप्र के ‘स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री’ की तो उनसे कुछ नहीं कहना है क्योंकि उन्हीं के कारण आज उप्र में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यवस्था की इतनी बदहाली हुई है। संकीर्ण-साम्प्रदायिक राजनीति की निम्न स्तरीय टिप्पणियाँ करने में उलझे मंत्री जी को तो शायद ये भी याद नहीं होगा कि वो ‘स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री’ हैं। न तो उनके पास कोई शक्ति है न ही इच्छा शक्ति, बस उनके नाम की तख़्ती है। ”
श्री यादव ने मांग करते हुये कहा “ सबसे पहले उप्र भाजपा सरकार समस्त झुलसे बच्चों के लिए विश्वस्तरीय चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराए व जिन्होंने अपने बच्चों को खोया है, उन समस्त शोक संतप्त परिवारों को 1-1 करोड़ संवेदना राशि दे। गोरखपुर न दोहराया जाए।”
गौरतलब है कि झांसी मेडिकल कालेज में शुक्रवार देर रात आग लगने की घटना में नीकू वार्ड में भर्ती दस नवजात शिशुओं की झुलस कर मौत हो गयी थी।
प्रदीप
वार्ता
More News
लखनऊ और बांदा समेत यूपी के तमाम शहरों में बगैर हेल्मेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

लखनऊ और बांदा समेत यूपी के तमाम शहरों में बगैर हेल्मेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

14 Jan 2025 | 12:40 AM

लखनऊ/बांदा 13 जनवरी (वार्ता) सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरुकता अभियान के तहत राजधानी लखनऊ और बांदा समेत उत्तर प्रदेश के तमाम जिला प्रशासन ने हेलमेट का प्रयोग न करने वाले बाइक सवारों को पेट्रोल पंप से पेट्रोल नहीं देने का आदेश जारी किया है।

see more..
शामली में भाकियू ने किया विरोध प्रदर्शन

शामली में भाकियू ने किया विरोध प्रदर्शन

13 Jan 2025 | 11:35 PM

शामली 13 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के शामली जिले में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने केन्द्र सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुये सोमवार को प्रदर्शन किया और नई कृषि नीति के मसौदे की प्रतियां जलायीं।

see more..
ढोल,नगाड़ों, तीर-तलवार के साथ निकलेगी अखाड़ों की शोभायात्रा

ढोल,नगाड़ों, तीर-तलवार के साथ निकलेगी अखाड़ों की शोभायात्रा

13 Jan 2025 | 11:31 PM

महाकुम्भनगर 13 जनवरी (वार्ता) तीर्थराज प्रयागराज में सनातन आस्था के महापर्व महाकुम्भ का दिव्य भव्य शुभारंभ पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ हो गई है। पौराणिक मान्यता के अनुसार महाकुम्भ का पहला अमृत स्नान कल मकर संक्रांति की तिथि पर विधि-विधान से होगा।

see more..
image