Wednesday, Jan 22 2025 | Time 12:27 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


देवरिया में 650 मीट्रिक टन डीएपी प्राप्त,सहकारी समितियों के माध्यम से होगा वितरण

देवरिया,16 नवम्बर(वार्ता) उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के गृह जनपद देवरिया में देवरिया में निजी क्षेत्र की उर्वरक उत्पादक कंपनी नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड द्वारा 650 मीट्रिक टन प्राप्त डीएपी का वितरण सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों में वितरण होगा।
आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहाँ बताया कि जिले में सहकारी समितियों के माध्यम से कृषकों को उपलब्ध कराने हेतु 300 मीट्रिक टन डीएपी प्राप्त हुआ है, जिसका आवंटन 15 सहकारी समितियों (बी-पैक्स) को किया गया है। इसके अतिरिक्त, जनपद बलिया में लगने वाली इफको डीएपी की रैंक से जनपद में वितरण हेतु 350 मीट्रिक टन डीएपी प्राप्त हुआ है, जिसका आवंटन 21 सहकारी समितियों (बी-पैक्स) एवं 03 पीसीएफ के कृषक सेवा केंद्रों को जनहित/कृषक हित में किया गया है।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जिला प्रबंधक पीसीएफ को निर्देशित किया है कि समितियों के खाते में उपलब्ध क्रेडिट बैलेंस के सापेक्ष उक्त डीएपी का त्वरित गति से प्रेषण सुनिश्चित किया जाए। डीएपी की बिक्री कृषकों को 1350 रुपये प्रति बोरी (50 किलोग्राम) की दर पर एवं नैनो डीएपी की बिक्री 600 रुपये प्रति बोतल (500 एमएल) की दर पर की जाएगी। कृषकों को पारदर्शी तरीके से उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु विक्रय केंद्रवार लेखपालों की तैनाती की गई है, जिनकी उपस्थिति में ही वितरण किया जाएगा।
सं सोनिया
वार्ता
More News
फर्जी एनकाउंटर के मामले में देश में अव्वल है यूपी पुलिस: धर्मेंद्र यादव

फर्जी एनकाउंटर के मामले में देश में अव्वल है यूपी पुलिस: धर्मेंद्र यादव

22 Jan 2025 | 12:21 AM

फर्रुखाबाद 21 जनवरी, (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद धर्मेंद्र यादव ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस फर्जी एनकाउंटर करने में देश में नंबर वन है।

see more..
image