राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Nov 19 2024 3:57PM चेतावनी पत्र जारी करने को लेकर अखिलेश चुनाव आयोग की चौखट परलखनऊ 19 नवंबर (वार्ता) अंबेडकरनगर के कटेहरी क्षेत्र में मतदाताओं को चेतावनी पत्र जारी करने के पुलिस प्रशासन के फैसले की आलोचना करते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निर्वाचन आयोग से हस्तक्षेप करने की मांग की है। श्री यादव ने एक्स पर पोस्ट किया “ चुनाव आयोग तुरंत इस बात का संज्ञान ले कि उप्र में शासन-प्रशासन पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रहा है और मतदान को बाधित करने के लिए ‘नोटिस-चेतावनी’ के लाल कार्ड बाँटकर मतदाताओं पर दबाव बना रहा है। ये एक तरह से संविधान द्वारा दिये गये वोटिंग के अधिकार को छीनने का ग़ैर-क़ानूनी कृत्य है। इसे एक अपराध की तरह दर्ज करके तुरंत कार्रवाई की जाए अन्यथा माननीय सर्वोच्च से ये अपील होगी कि वो स्वतः संज्ञान लेते हुए पक्षपाती शासन-प्रशासन को निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्देश दे।” गौरतलब है कि अंबेडकरनगर पुलिस ने कथित रुप से कुछ अवांछनीय तत्वों को चेतावनी पत्र (लाल कार्ड) जारी कर उनसे मतदान प्रक्रिया बाधित न करने और मतदाताओं को भ्रमित न करने की चेतावनी दी है।प्रदीपवार्ता