राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Nov 19 2024 6:47PM फिरोजाबाद में दोस्त निकला हत्यारा, गिरफ्तारफिरोजाबाद 19 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले की नारखी पुलिस और एस ओजी टीम ने सिर कटे शव मिलने के मामले का खुलासा करते हुए मृतक के एक दोस्त और एक बाल अवचारी किशोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक नगर रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि विगत 14 नवंबर को थाना नारखी क्षेत्र के शाहपुर में पुलिस को अज्ञात युवक का सिर विहीन शव मिला था जिसकी पहचान थाना रामगढ निवासी अल्तमश के रूप में हुई। पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को रामगढ़ कश्मीरी क्षेत्र के निवासी जीशान कुरेशी और एक सहयोगी किशोर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार जीशान मुख्य आरोपी है जिस ने बताया कि मृतक उसकी बहन से शादी करना चाहता था, वहीं जीशान की प्रेमिका के परिजनों को उसके खिलाफ गलत जानकारी देकर गुमराह करने का भी काम कर रहा था। अल्तमश की हरकतों के चलते जीशान के द्वारा उसकी हत्या की साजिश बनाई गई। 13 नवंबर शाम को शराब पिलाने के बहाने वह एक अन्य किशोर युवक के साथ बाइक पर बैठा कर उसे अपने साथ नारखी शाहपुर की ओर ले गया।फिर शराब पिलाकर उसने छुरे से उसकी गर्दन काट कर हत्या कर दी । पुलिस ने जिशान की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किया गया छुरा खून से सनी हुई चप्पल और बाइक भी बरामद कर ली है। वैधानिक कार्रवाई के बाद जेल भेजा गया है।सं प्रदीपवार्ता