Wednesday, Jan 15 2025 | Time 14:19 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


लखनऊ में होगी यूपी राज्य क्रास कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप

लखनऊ 19 नवंबर (वार्ता) लखनऊ को 59वीं उत्तर प्रदेश राज्य क्रास कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है।
इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप का आयोजन उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आगामी 15 दिसंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा। इस बारे में मंगलवार को जारी एक पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव नरेंद्र कुमार ने की। पत्र के अनुसार यह चैंपियनशिप पुरुष व महिला वर्ग के साथ अंडर-20, अंडर-18 व अंडर-16 आयु वर्ग में आयोजित होगी।
इसमें पुरुष व महिला वर्ग में 10 किमी. की रेस होगी। इसके अलावा अंडर-20 आयु वर्ग में बालकों में 8 किमी. व बालिकाओं में 6 किमी., अंडर-18 में बालकों में 6 किमी. व बालिकाओं में 4 किमी.और अंडर-16 आयु वर्ग में बालक व बालिकाओं के लिए 2 किमी.की रेस होगी। इस चैंपियनशिप में आयु प्रमाणपत्रों की सघन जांच होगी वहीं नाडा की टीम के दायरे में भी प्रतिभागी एथलीट रहेंगे।
उन्होंनें बताया कि आयु सीमा की योग्यता अंडर-20 आयु वर्ग के लिए 16-1-2005 से 15-1-2007 होगी। वहीं अंडर-18 आयु वर्ग के लिए 16-1-2007 से 15-1-2009 और अंडर-16 आयु वर्ग के लिए 16-1-2009 से 15-1-2011 होगी।
लखनऊ जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव बीआर वरुण ने कहा कि ये लखनऊ एथलेटिक्स जगत के लिए ये काफी महत्वपूर्ण पल है। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के नियमों के दायरे में होने वाली इस चैंपियनशिप की सफल और भव्य मेजबानी के लिए हम पूरी तरह तैयार है।
प्रदीप
वार्ता
More News
संगम के तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब,एक करोड 38 लाख ने किया स्नान

संगम के तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब,एक करोड 38 लाख ने किया स्नान

15 Jan 2025 | 12:17 AM

महाकुंभनगर 14 जनवरी (वार्ता)दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम में महाकुंभ के मकर संक्रांति अमृत स्नान पर संगम के तट पर मानों आस्था का सैलाब उमड पड़ा है। सुबह 10 बजे तक 1.38 करोड़ श्रद्धालुओं ने कडाके की ठंड और शीतलहर के बीच आस्था की डुबकी लगाई।

see more..
image