Wednesday, Jan 15 2025 | Time 14:26 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


औरैया में नगर पंचायत लिपिक की कार्यालय में मौत

औरैया, 21 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश औरैया जिले की नगर पंचायत बिधूना के कार्यालय में गुरुवार को एक लिपिक की कुर्सी पर बैठे बैठे मौत हो गयी।
काफी देर तक किसी से कुछ न बोलने पर कर्मियों ने देखा तो न नब्ज चल रही थी, न सांस चल रही थी, जिसके बाद कर्मियों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन व कर्मी लिपिक को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नगर के मोहल्ला सूरजपुर निवासी पुष्पेंद्र सिंह कुशवाह (59) नगर पंचायत बिधूना में लिपिक के पद पर तैनात थे। वह आज सुबह करीब 9:50 बजे कार्यालय में पहुंचे थे। जहां पर कुछ दिक्कत महसूस होने पर वह कार्यालय के बाहर कुर्सी डालकर धूप में बैठ गये। लगभग एक घंटे तक बाहर बैठे रहने के बाद किसी से कुछ न बोलने, कोई शारीरिक हरकत न होना व सिर एक तरफ झुका होने पर कार्यालय में मौजूद अन्य कर्मियों ने पास जाकर आवाज दी, तब भी वह कुछ नहीं बोले।
जिसके बाद कर्मियों ने उन्हें हिलाने डुलाने का प्रयास किया, जिसके बाद हांथ पकड़कर नब्ज देखी। किसी प्रकार की कोई शारीरिक हलचल न देख इस बात की जानकारी परिजनों को और उनके आने पर परिजनों के साथ तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना ले गये। जहां पर डाक्टरों ने लिपिक को देखते ही मृत घोषित कर दिया।
लिपिक के परिवार में पत्नी राधा देवी, तीन बेटा अभिषेक, अर्जुन व अनुराग, एक बेटी लक्ष्मी कुशवाह है। तीनों बेटे बाहर प्राइवेट नौकरी करते हैं।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
संगम के तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब,एक करोड 38 लाख ने किया स्नान

संगम के तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब,एक करोड 38 लाख ने किया स्नान

15 Jan 2025 | 12:17 AM

महाकुंभनगर 14 जनवरी (वार्ता)दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम में महाकुंभ के मकर संक्रांति अमृत स्नान पर संगम के तट पर मानों आस्था का सैलाब उमड पड़ा है। सुबह 10 बजे तक 1.38 करोड़ श्रद्धालुओं ने कडाके की ठंड और शीतलहर के बीच आस्था की डुबकी लगाई।

see more..
image