Saturday, Feb 8 2025 | Time 05:11 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वर्डफ्लू को लेकर इटावा सफारी पार्क में सतर्कता

इटावा, 7 जनवरी (वार्ता) एशियाई शेरों के सबसे बड़े आशियाने के रूप में दुनिया भर में लोकप्रिय उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क में बर्ड फ्लू को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
सफारी पार्क के उपनिदेशक डॉ.विनय कुमार सिंह ने बताया कि वर्ड फ्लू की आशंका के चलते इटावा सफारी पार्क ने भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है, एशियाई शेरों से लेकर के अन्य सभी वन्य जीवों की सुरक्षा के मद्देनजर सफारी प्रबंधन की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें साफ-साफ कहा गया है कि वन्यजीवों से जुड़ी हुई सफारियों में कोई बाहरी व्यक्ति किसी भी सूरत में प्रवेश न कर सके इस सिलसिले में सफारी के डॉक्टर कीपर आदि को विशेष निर्देशित किया गया है। वन्य जीवों के संपर्क में किसी भी बाहरी व्यक्ति को ना आने दिया जाए और कीपर ओर डॉक्टर आदि भी इस बात का विशेष ध्यान रखे कि वे खुद किसी बाहरी व्यक्ति से दूरी बना कर रखे।
उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू की आशंका के मद्देनजर सफारी में तैनात डॉक्टर और कीपर को सेनेटिजेशन के साथ साथ अपने हाथों में ग्लब्स आदि पहनने के साथ मास्क का भी हर हाल में प्रयोग किया जाना चाहिए। करीब साढ़े 350 हेक्टेयर इलाके में फैले इटावा सफारी पार्क में 15 एशियाई शेर,लेपर्ड,काले हिरन,भालू,हिरन, साभार आदि पर्यटकों को देखने को मिल रहे है।
सफारी पार्क में बर्ड फ्लू को लेकर के यह सतर्कता इसलिए बरती जा रही है क्योंकि महाराष्ट्र के नागपुर स्थित गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर में एवियन फ्लू वायरस के इन्फेक्शन से तीन बाघों और एक तेंदुए की मौत हो गई। यह घटना वन्यजीवों के लिए एक गंभीर खतरा साबित हो सकती है।
गौरतलब है कि इन पशुओं की मौत दिसंबर में हुई थी, जिसके बाद इनकै सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज (आईसीएआर) को भेजे गए थे, जिसमें पता चला कि ये एवियन फ्लू वायरस से संक्रमित थे, जिसकी वजह से इनकी मौत हुई है। इसके बाद से ही महाराष्ट्र से सभी चिड़ियाघरों और वन्य विभागों में रेड एलर्ट जारी कर दिया गया है
एवियन फ्लू, जिसे बर्ड फ्लू भी कहा जाता है, एक बेहद संक्रामक वायरल बीमारी है, जो मुख्य रूप से पक्षियों को प्रभावित करती है। हालांकि, कुछ मामलों में यह अन्य जानवरों और मनुष्यों में भी फैल सकती है। यह बीमारी अक्सर पक्षियों के मल, लार या नाक के स्राव के जरिए फैलती है।
असल में एवियन फ्लू वायरस का एक बेहद गंभीर मामला अमेरिका में सामने आ चुका है। लुइसियाना में रहने वाले एक व्यक्ति में इस वायरस का पहला सीरियस ह्यूमन केस सामने आया। ऐसा भी पता चला है कि गंभीर मामलों में यह वायरस इंसानी शरीर में म्यूटेट भी हो सकता है, जो इसे और खतरनाक बना रहा है। ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि इसकी वजह से कोविड-19 जैसी महामारी भी आ सकती है, जो उससे भी कहीं ज्यादा खतरनाक हो सकती है। हालांकि, समझने वाली बात यह है कि यह कोविड-19 से जुड़ा हुआ नहीं है।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
बॉलीवुड कलाकारों ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

बॉलीवुड कलाकारों ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

07 Feb 2025 | 8:00 PM

दिनेश: महाकुंभनगर, 07 फरवरी(वार्ता) महाकुंभ की चकाचौंध से बॉलीवुड कलाकार भी बच न/न सके और आध्यात्म के आकर्षण से प्रेरित हो अभिनेता अभिनेता राजकुमार राव, अभिनेत्री नीना गुप्ता और अभिनेता संजय मिश्रा ने शुक्रवार को त्रिवेणी की पावन धारा में पुण्य की डुबकी लगाई।

see more..
झांसी:दोहरे हत्याकांड के दोषी को आजीवन कारावास की सजा और पांच लाख जुर्माना

झांसी:दोहरे हत्याकांड के दोषी को आजीवन कारावास की सजा और पांच लाख जुर्माना

07 Feb 2025 | 7:50 PM

झांसी 07 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में झांसी की एक अदालत ने दिनदहाड़े महानगर में हुए डबल मर्डर मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद शुक्रवार को दोषी को आजीवन कारावास और पांच लाख के जुर्माने की सजा सुनायी।

see more..
image