Friday, Mar 29 2024 | Time 14:49 Hrs(IST)
image
विशेष » कुम्भ


मौनी अमावस्या के मुख्य स्नान पर कुम्भ के लिए विशेष ट्रेन चलायेगा पूर्वोत्तर रेलवे

मौनी अमावस्या के मुख्य स्नान पर कुम्भ के लिए विशेष ट्रेन चलायेगा पूर्वोत्तर रेलवे

गोरखपुर 01 फरवरी (वार्ता) पूर्वोत्तर रेलवे ने मौनी अमावस्या के मुख्य स्नान पर श्रद्धालुओं को प्रयागराज में चल रहे कुम्भ मेले में पहुंचाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है और आगामी छह फरवरी के बीच गोरखपुर से झूसी और

इलाहाबाद सिटी के बीच कुंभ स्पेशल ट्रने चलायी जायेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि सभी स्पेशल ट्रेने साधारण होगी जो सभी छोटे-बडे स्टेशनों पर रूकते हुए चलेगी और इस दौरान श्रद्धालुओं को अतिरिक्त सुविधा एवं सुरक्षा प्रदान की जायेगी।

उन्होंने बताया कि पूर्व में प्रचारित कुम्भ स्पेशल ट्रेनों के नम्बर में परिवर्तन किया गया है। इसके अलावा गोरखपुर से इलाहाबाद सिटी के बीच एक अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी। कुम्भ स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से मऊ तक सभी स्टेशनों और औडिहार, वाराणसी सिटी, वाराणसी एवं मंडुआडीह में रूकेगी।

प्रवक्ता ने बताया कि गाडी संख्या 05117 नम्बर की ट्रेन गोरखपुर से दो, तीन और पांच फरवरी को सुबह 08.45 बजे चलकर रात 08.15 बजे झूसी पहुंचेगी। गाडी संख्या 05112 झूसी-ंगोरखपुर मेला विषेश गाड़ी -झूसी से 02, 04 ,05 एवं 06 फरवरी को 22.25 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर अगले दिन 07.10 बजे पहुंचेगी । यह गाड़ी मंडुवाडीह, वाराणसी, वाराणसी सिटी, औड़िहार तथा मऊ से गोरखपुर तक सभी ब्लाक स्टेशनों पर रूकेगी ।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गाडी संख्या 05119 गोरखपुर-इलाहाबाद सिटी मेला विषेश गाड़ी गोरखपुर से 01, 02, 03 एवं 05 फरवरी को 11.50 बजे प्रस्थान कर इलाहाबाद सिटी 22.30 बजे पहुंचेगी । यह गाड़ी गोरखपुर से मऊ तक सभी ब्लाक स्टेशनों एवं औड़िहार, वाराणसी सिटी, वाराणसी एवं मंडुवाडीह स्टेशनों पर रूकेगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गाडी संख्या 05118 इलाहाबाद सिटी-गोरखपुर मेला विषेश गाड़ी इलाहाबाद सिटी से 02, 03 एवं 05 फरवरी को 00.35 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर 10.55 बजे पहुंचेगी । यह गाड़ी मंडुवाडीह, वाराणसी, वाराणसी सिटी, औड़िहार तथा मऊ से गोरखपुर तक सभी ब्लाक स्टेषनों पर रूकेगी ।

उदय त्यागी

वार्ता

There is no row at position 0.
image