Tuesday, Apr 23 2024 | Time 13:31 Hrs(IST)
image
विशेष » कुम्भ


कुंभ में स्वच्छता व्यवस्था को भी गिनीज विश्व रिकॉर्ड में स्थान

कुंभ में स्वच्छता व्यवस्था को भी गिनीज विश्व रिकॉर्ड में स्थान

कुंभनगर, 02 मार्च (वार्ता) कुंभ मेले के दौरान स्वच्छता व्यवस्था को भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिल गया है। इससे पहले शटल बसों को एक कतार में चलाने और हस्त चित्रकारी को भी गिनीज रिकॉर्ड में जगह मिली थी।

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने शनिवार को कुंभ मेला क्षेत्र में हजारों सफाईकर्मियों के साथ खुद झाड़ू लगायी। इस दौरान मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, सीएमओ डॉ. गिरिजाशंकर वाजपेयी, अपर निदेशक स्वास्थ्य एके पालीवाल और पुलिस उप महानिरीक्षक केपी सिंह समेत कई अधिकारी भी उनके साथ इस अभियान में जुटे।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से इस आयोजन को विश्व रिकॉर्ड माना गया। इससे पहले बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक सात सात हजार लोगों ने सफाई कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह ऐतिहासिक विश्व रिकॉर्ड है। उन्होंने बताया कि 10 हजार से ज्यादा सफाईकर्मियों ने कुंभनगर की लाल सड़क, सेक्टर एक, लाल सड़क नंबर दो, सेक्टर दो, संकटमोचन मार्ग, कैलाशपुरी और संगम लोअर मार्ग पर तीन मिनट तक एक साथ सफाई की।

सं विश्वजीत

वार्ता

There is no row at position 0.
image