Friday, Mar 29 2024 | Time 18:06 Hrs(IST)
image
दुनिया


पाकिस्तान में मीडिया, न्यायपालिका स्वतंत्र नहीं: अब्बासी

पाकिस्तान में मीडिया, न्यायपालिका स्वतंत्र नहीं: अब्बासी

इस्लामाबाद 23 जनवरी (वार्ता) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने आज कहा कि देश में मीडिया और न्यायपालिका स्वतंत्र नहीं हैं। जियो टेलीविजन चैनल ने यह जानकारी दी है।

श्री अब्बासी ने पत्रकारों से कहा कि आम चुनावों के आयोजन की गांरटी लेना सशस्त्र सेनाओं का काम नहीं है और राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने पहले ही इस मामले में निर्णय लिया है कि चुनाव समय पर कराए जाएंगे।

उन्होंने कहा,“ मैं कह रहा हूं कि आम चुनाव इस वर्ष जुलाई में ही होंगे और इसमें कोई देरी नहीं होगी।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को जज बनाए जाने से पहले उसके पहले के काम तथा उसकी छवि को देखा जाएगा। उन्होंने कहा,“ जब किसी को जज नियुक्त किया जाता है तो वह जज के रूप में ही सेवानिवृत्त होता है और पहले ऐसे कईं मामले सामने अाए हैं कि जो व्यक्ति जज बनने लायक नहीं थे वे भी इस पद तक पहुंच गए।”

श्री अब्बासी ने कहा कि अगर पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज अगले आम चुनावों में जीतती है तो प्र्रधानमंत्री की नियुक्ति का फैसला पार्टी नेता नवाज शरीफ ही करेंगे।

उन्होंने कहा कि श्री शरीफ को अपदस्थ करने का उच्चतम न्यायालय का फैसला पाकिस्तानी जनता को स्वीकार्य

नहीं है और न ही इतिहास इसे कभी स्वीकार करेगा। श्री अब्बासी नेे कहा,“ नवाज शरीफ अभी भी मेरे प्रधानमंत्री हैं।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के संदर्भाें का राष्ट्रीय असेंबली के साथ कोई मेल नहीं है।

जितेन्द्र.श्रवण

वार्ता

image