Thursday, Apr 18 2024 | Time 21:14 Hrs(IST)
image
दुनिया


आस्ट्रेलिया के लिए खतरा नहीं है चीन : टर्नबुल

केनबरा 22 फरवरी(वार्ता) आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मेल्कम टर्नबुल ने अमेरिका दौरा शुरू करने से पूर्व आज कहा कि चीन आस्ट्रेलिया के लिए खतरा नहीं है क्योंकि इसमें '' किसी शत्रुतापूर्ण मंशा'' की कमी है।
स्काई न्यूज से बातचीत में आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने दो महाशक्तियों को एक-दूसरे से होड़ करते देखने के 'पुराने शीत युद्ध के दौर के दृष्टिकोण' को खारिज करते हुए कहा कि वह अमेरिका द्वारा चीन के प्रति अतिशय शत्रुतापूर्ण दृष्टिकोण में कमी चाहते हैं
श्री टर्नबुल ने कहा कि उनकी इस यात्रा के दौरान क्षेत्रीय सुरक्षा पर बातचीत तथा आस्ट्रेलिया के नेताओं और कारोबारियों के शिष्टमंडल द्वारा नेशनल गवर्नर्स असोसिएशन में भाग लिया जाएगा। उनकी यात्रा का उद्देश्य अमेरिका के साथ संबंधों को व्यापक तथा मजबूत बनाना है।
यह पूछे जाने पर कि क्या अॉस्ट्रेलिया के विपरीत अमेरिका, चीन को '' 'सामरिक खतरे' के रूप में देखें तो इसपर श्री टर्नबुल ने कहा ''खतरा क्षमता तथा मंशा का मिश्रण है।''
उन्होंने कहा '' चीन के पास व्यापक क्षमता है और बेशक यह तेजी से समृद्ध हो रहा है लेकिन हम चीन की ओर से किसी किस्म की शत्रुतापूर्ण मंशा को नहीं देखते हैं। उन्होंंने कहा ''हम चीन को खतरे के तौर पर नहीं देखते।''
नीरज रीता
वार्ता
More News
दक्षिण चीन सागर में शांति के लिए  आसियान देशों के साथ काम करेगा चीन

दक्षिण चीन सागर में शांति के लिए आसियान देशों के साथ काम करेगा चीन

18 Apr 2024 | 2:45 PM

जकार्ता, 18 अप्रैल (वार्ता) चीन, दक्षिण चीन सागर में पार्टियों के आचरण पर घोषणा को पूरी तरह और प्रभावी ढंग से लागू करने और संहिता की बातचीत में तेजी लाने के लिए दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) के अन्य देशों के साथ काम करने के लिए तैयार है।

see more..
image