Wednesday, Apr 24 2024 | Time 22:14 Hrs(IST)
image
दुनिया


ग्रीस में नौका डूबने से 16 प्रवासियों की मौत

ग्रीस में नौका डूबने से 16 प्रवासियों की मौत

एथेन्स 17 मार्च (रायटर) ग्रीस के अगाथाेनीसी द्वीप के निकट अजियन सागर में एक नौका के डूबने से उसमें सवार कम से कम पांच बच्चों सहित 16 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी ग्रीस के तटरक्षक अधिकारियों ने दी।

अगाथोनीसी द्वीप तुर्की के तट के समीप है। इस हादसे में मरने वालों की राष्ट्रीयता का तत्काल पता नहीं चल सका है। कम से कम चार प्रवासी लापता हैं, जबकि तीन को बचा लिया गया है।

आज की दुर्घटना में ग्रीस द्वीप तक पहुंचने का प्रयास करने वाले प्रवासियों की मौत सबसे अधिक है।

ग्रीस के प्रवासी मामलों के मंत्री दिमित्रिस वित्सास ने कहा “हम ईजियन समुद्र में बच्चों को इस तरह नहीं छोड़ कर सकते ... इसका समाधान ही लोगों की रक्षा करना है, ताकि मानव तस्कारी क्षेत्र प्रभावित हो सके और प्रवासियों और शरणार्थियों को सुरक्षित तरीके और सुरक्षित मार्गों से लाया जा सके।

ग्रीस के अधिकारियों का कहना है कि नौका पर 22 लाेग सवार थे। तटरक्षक दो हेलीकॉप्टरों की मदद से जीवित बचे अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं।

उप्रेती जितेन्द्र

रायटर

image