Tuesday, Apr 16 2024 | Time 10:00 Hrs(IST)
image
दुनिया


पीएमएल, पीपीपी के बीच कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नाम पर सहमति

करांंची, 22 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान मुस्लीम लीग नवाज (पीएमएल-एन) तथा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के के बीच कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाये जाने को लेकर गुप्त रूप से सहमति बनी है।
पाकिस्तानी अखबार दि एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी तथा विपक्ष के नेता खुर्शीद शाह ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नाम तय किये हैं। दोनों नेताओं के बीत गुप्त बैठक में नाम को अंतिम रूप दिया गया है। इस बैठक में यह भी कहा गया है कि कार्यवाहक मंत्री का नाम संसदीय समिति अथवा चुनाव आयोग के पास नहीं भेजा जाएगा।
पीएमएल- एन के सूत्रों अनुसार पार्टी नेतृत्व ने इस मामले में अपने नेताओं को गुप्त संदेश भेजकर जानकारी दी है।
दोनों दलों के बीच जस्टिस (सेवानिवृत्त) तसद्दुक हुसैन जिलानी, डॉ. इशरत हुसैन, जस्टिस (सेवानिवृत्त) अनवर जहीर जमाली, डॉ अब्दुल हफीज शेख, जस्टिस (सेवानिवृत्त) नसीरुल मुल्क, जस्टिस (सेवानिवृत्त) शकिरुल्लाह जान, डॉ शमशाद अख्तर, जस्टिस (सेवानिवृत्त) नासिर असलम जाहिद तथा कुछ अन्य नामों पर सहमति बनी हैं जिन्हें कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाना है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में चुनाव हमेशा एक कार्यवाहक सरकार की निगरानी में कराने की परंपरा रही है ताकि चुनाव निष्पक्ष हो सके।
दि न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में आम चुनाव इस साल होने हैं। इसके लिए 26 जुलाई, 28 जुलाई तथा 29 जुलाई को मतदान होने की संभावना है।
आजाद आशा
रायटर
More News
तटीय इक्वाडोर में सशस्त्र हमले में तीन की मौत, दो घायल

तटीय इक्वाडोर में सशस्त्र हमले में तीन की मौत, दो घायल

16 Apr 2024 | 9:36 AM

क्विटो, 16 अप्रैल (वार्ता) दक्षिण-पश्चिमी इक्वाडोर के तटीय प्रांत गुयास के साम्बोरोंडोन में सशस्त्र हमले में दो पुलिस अधिकारियों सहित तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य अधिकारी घायल हो गए।

see more..
ईरान ने हिरासत में लिए गये 17 भारतीयों का मामला सुलझाने की पेशकश की: जयशंकर

ईरान ने हिरासत में लिए गये 17 भारतीयों का मामला सुलझाने की पेशकश की: जयशंकर

15 Apr 2024 | 9:47 PM

बेंगलुरु, 15 अप्रैल (वार्ता) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को कहा कि ईरान ने होर्मुज जलडमरूमध्य में जब्त किये गये इजरायली मालवाहक जहाज पर फंसे भारतीय चालक दल के 17 सदस्यों को हिरासत में लेने के मामले को सुलझाने की इच्छा जतायी है।

see more..
image